कांग्रेस की पहली सूची में नरसिंहपुर जिले की तीन विधानसभा में प्रत्याशी घोषित, गाडरवारा होल्ड पर

कॉंग्रेस ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह पहले नवरात्रि पर नाम की घोषणा करेगी कांग्रेस पार्टी ने नरसिंहपुर जिले की तीन सीट घोषित कर एक सीट को होल्ड पर रखा है;

Update: 2023-10-15 22:04 GMT
नरसिंहपुर/ भोपाल: विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 15 अक्टूबर नवरात्रि के प्रथम दिन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अभी 230 सीटों में से 144 नाम पर मोहर लगाई है।  इसमें नरसिंहपुर जिले के तीन दावेदारों को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है।  विधानसभा क्षेत्र 118 गोटेगांव से शेखर चौधरी विधानसभा क्षेत्र 119 नरसिंहपुर लखन सिंह पटेल और विधानसभा क्षेत्र 120 तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा को पार्टी ने टिकट दिया है।
 
कॉंग्रेस ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह पहले नवरात्रि पर नाम की घोषणा करेगी कांग्रेस पार्टी ने नरसिंहपुर जिले की एक सीट को होल्ड पर रखा है गाडरवारा 121 सीट पर वर्तमान विधायक सुनीता पटेल के अलावा अन्य नेताओं में भी दावेदारी पेश की है जिसके चलते गाडरवारा में कांग्रेस की टिकट हॉल रखी गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News