शामली में घुसपैठियों के खिलाफ चलेगा अभियान
उत्तर प्रदेश में शामली समेत समूचे सहारनपुर परिक्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।;
शामली । उत्तर प्रदेश में शामली समेत समूचे सहारनपुर परिक्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।
पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने गुरुवार को यहां अपराधों की समीक्षा बैठक के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान छेड़ने के दिशा निर्देश दिये। उन्होने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से बातचीत कर जल्द से जल्द अभियान को शुरू करने को कहा। पुलिस कार्यालय पर निरीक्षण के दौरान उन्हे कुछ खामियां भी मिली, जिन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पिछले दिनों एलआईयू यूनिट द्वारा जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ गई थी। इसके मद्देनजर डीआईजी द्वारा जिले में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गये हैं।
उधर, शिवसेना के सदस्यता प्रभारी मनोज सैनी ने एक पत्र जारी कर बांग्लादेशी घुसपैठियों समेत अन्य देशों से अवैध रूप से आकर बसने वाले लोगों की पड़ताल करने और ऐसे मामले सामने आने पर फौरन नजदीकी पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए है। सैनी ने यूनीवार्ता से कहा कि ऐसे घुसपैठियों से देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ साथ अन्य कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। देश को आर्थिक नुकसान और बेरोजगारी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। ऐसे लोगों पर लगाम कसनी जरूरी है, इसमें जनता का सहयोग अनिवार्य है।