कोरोना पर काबू पाने के लिये चलेगा अभियान : टंडन

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं संक्रमण से बचाव के लिये सभी नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये हैं;

Update: 2020-03-16 02:22 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं संक्रमण से बचाव के लिये सभी नगरीय निकायों में विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये हैं।

श्री टंडन ने रविवार को कहा कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी अपने-अपने निकाय में स्वयं की देख-रेख में निर्धारित क्षेत्र को साफ करायेंगे। यह अभियान प्रत्येक वार्ड में संचालित किया जाना है। सफाई के दौरान एकत्रित किये गये कूड़े को उसी समय सेनेटरी लैण्डफिल साइट पर भिजवाया जायेगा।

उन्होने कहा कि वायरस की समुचित जानकारी के लिये विशेष रूप से प्रचार-प्रसार अभियान प्रत्येक निकाय में वार्ड स्तर पर किया जायेगा। सार्वजनिक स्थलों, शासकीय भवनों एवं अन्य प्रमुख स्थलों आदि पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, हैंडबिल के माध्यम से नगरीय क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। विशेष प्रचार अभियान में निकायों को लगभग 3.82 करोड़ की धनराशि विशेष रूप से अवमुक्त की गयी है।

मंत्री ने कहा कि बीमारी के वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोके जाने के लिये सिनेमाहाल,माल, बस स्टेशन, होटल आदि में साज सफाई सुनिश्चित की जाये। अभियान के दौरान नियमित रूप से जलभराव वाले स्थलों पर दवा का छिडकाव और फागिंग की जाये।

Full View

 

Tags:    

Similar News