कैलिफोर्निया आग: राहत, बचाव के साथ-साथ शवों की तलाश जारी
वाइन के लिए मशहूर कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के बाद राहत, बचाव और आग से खाक हुए घरों में शवों की तलाश सोमवार को भी जारी रही;
कैलिफोर्निया। वाइन के लिए मशहूर कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के बाद राहत, बचाव और आग से खाक हुए घरों में शवों की तलाश सोमवार को भी जारी रही। कैलिफोर्निया के जंगलों की अब तक की सबसे भयानक आग से विस्थापित वापस लौटने लगे हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कैलिफोर्निया की आग मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 41 हो गयी। अकेले सोनामा प्रांत में अभी भी 88 लोग लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है। सोनोमा काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट ग्योरडानो ने सोमवार सुबह संवाददाताओं से कहा, मुझे कुछ और लापता लोगों के मिलने की उम्मीद है। लापता लोगों की सूची में से 1,863 लोग सुरक्षित वापस लौट आये हैं।
सोनामा और अन्य स्थानों के हजारों विस्थापितों को वापस लौटने की अनुमति दे दी गयी है। आग के बाद से 40,000 लोग अभी भी विस्थापित हैं। वहीं 14 स्थानों पर आग की लपटें अभी भी शांत नहीं हुई हैं। करीब 11,000 दमकलकर्मी हेलिकॉप्टर और एयर टैंकर की मदद अाग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
कम से कम 5700 मकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान की आग में जलकर खाक हो गये हैं। आग से अब तक 213,000 एकड़ (86,200 हेक्टेयर) क्षेत्र जलकर खाक हो गया है। दमकल एजेंसी कैल फॉयर को उम्मीद है कि शुक्रवार तक आग की लपटों पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।