कैबिनेट कमेटी ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर की बैठक

केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामात का जायजा लेने के लिए बैठक की;

Update: 2017-07-12 18:07 GMT

नई दिल्ली।  केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामात का जायजा लेने के लिए बैठक की। बैठक में चीन के साथ सीमा विवाद पर भी चर्चा हुई।

सरकार के सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस बैठक में हिस्सा लिया।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से ठीक पहले सुरक्षा संबंधी समिति की यह बैठक हुई।उल्लेखनीय है कि सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों के एक बस पर हुए आतंकी हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आतंकवादी हमले के अगले ही दिन मंगलवार को सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेने कश्मीर घाटी पहुंचे।केंद्र सरकार ने हालात का मूल्यांकन करने के लिए दो केंद्रीय मंत्रियों - गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह - को भी भेजा।वहीं सिक्किम से लगी चीन सीमा पर जून के मध्य से ही भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है और तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है।
 

Tags:    

Similar News