मंत्रिमंडल की बैठक में नयी मेट्रो रेल नीति को मंजूरी
सरकार ने देश में मेट्रो के दिनों दिन बढते जाल के मद्देनजर नयी मेट्रो रेल नीति तैयार की है जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी
By : एजेंसी
Update: 2017-08-16 16:11 GMT
नयी दिल्ली। सरकार ने देश में मेट्रो के दिनों दिन बढते जाल के मद्देनजर नयी मेट्रो रेल नीति तैयार की है जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी।
बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली तथा शहरी विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर ने संवाददाताओं को बताया कि नयी मेट्रो रेल नीति राज्य सरकारों के साथ परामर्श के आधार पर तय की गयी है और इसमें निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी पर जोर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस नीति में मेट्रो रेल परियोजनाओं की परिकल्पना में यात्रियों को स्टेशन से उनके आवास तक आवागमन की सुविधा मुहैया कराने को भी प्राथमिकता दी जायेगी। स्टेशन से पांच किलोमीटर तक के क्षेत्र में इस तरह की व्यवस्था विशेष रूप से की जायेगी ।