पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल

पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली व एनसीआर में ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर 2 दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल सोमवार और मंगलवार को रहेगी।;

Update: 2022-04-18 11:54 GMT

पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली व एनसीआर में ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर 2 दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल सोमवार और मंगलवार को रहेगी। ऑटो और कैब चालकों के कई संगठनों ने मांग की है कि पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई है उसे वापस लिया जाए। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने चालकों को इस मसले को हल करने का भरोसा दिया था लेकिन फिर भी तमाम संगठन हड़ताल पर चले गए हैं।
दिल्ली की कई ऑटो टैक्सी एसोसिएशन का दावा है कि बड़ी संख्या में ऑटो और टैक्सी चालक उनके साथ जुड़े हुए हैं और 2 दिन तक वे अपनी सेवाएं बंद रखेंगे। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी का कहना है कि केंद्र व दिल्ली सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा गया था लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
राजेंद्र सोनी ने कहा कि वे किराया नहीं बढ़ाना चाहते क्योंकि इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। उनकी यह भी मांग है कि सरकार सीएनजी की कीमतों में प्रति किलो पर 35 रुपए की सब्सिडी दे। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 71.61 रुपए प्रति किलो है। ग्रामीण सेवा और ई रिक्शा संगठन हड़ताल में भाग नहीं ले रहे हैं, लेकिन उन्होंने सीएनजी में सब्सिडी दिए जाने की मांग का समर्थन किया।
गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ दिन बाद ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थी और आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर पड़ा है। इसके साथ ही सीएनजी की कीमत भी बढ़ी थी और अब ऑटो टैक्सी कैब ड्राइवर चाहते हैं कि इनकी कीमतें कम की जाएं।

Tags:    

Similar News