घरों तक गंगाजल की दरकिनार, सड़केे हो रही गंगाजल से सरोबार
ग्रेटर नोएडा में गंगा जल आपूर्ति की पाइप लाइन बिछाने में नियमों को दरकिनार किया गया;
- देवेंद्र सिंह
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के लोगों को लंबे अर्से इंतजार के बाद नवंबर 2022 में घर-घर तक गंगा जल की आपूर्ति षुरू हुई। आधा अधूरी तैयारियों के बीच ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से एक नवंबर 2022 को 85 क्यूसेक गंगा जल आपूर्ति का लोकार्पण कर दिया था। गंगा जल की आपूर्ति षुरू होने के बाद इसकी पोल खुलने लगी, पहले दिन से जब रिजर्ववायर से गंगा जल की आपूर्ति की गई तो लीकेज व पाइप लाइन टूटने की षिकायत आने लगी। चार माह बाद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी पाइप लाइन लिकेज की समस्या को दूर नहीं कर पाए।
गंगा जल लोगों के घरों में पहुंचने के बाद लीकेज से सड़कों पर पानी बहने लगा। सड़कों पर पानी बहने से कई जगह पर सड़के टूट गई है। अभी दो दिन पहले सेक्टर डेल्टा-एक व डेल्टा-दो के बीच गोल चक्कर के पास पाइप लाइन में लिकेज हो गया। गोल चक्कर के बीच सड़क पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने दो दिन खुदाई करने के बाद लीकेज को ठीक कर दिया। खुदाई के कारण कुछ दिन पहले बनी सड़क टूटी गई। मिटटी डाल कर उसे पाट दिया गया। मिट्टी कभी धंस सकती है। जिसके सड़क पर गड्ढ़ा बन सकता। गड्ढे के कारण हादसे होने की पूरी आषंका बनी हुई है।
चार माह से लगातार पाइप लाइन में हो रहा लीकेज
सेक्टर ईटा-एक 130 मीटर चैड़ी सड़क के सर्विस लेन पर पिछले चार माह से गंगा जल की पाइप लाइन में लगातार लीकेज हो रहा है। लीकेज के कारण सर्विस लेन हमेषा तालाब बना रहता है। इस लीकेज को ठीक करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कई बार प्रयास किया गया। लीकेज ठीक होने के बाद दूसरे दिन भी दूसरी जगह लीकेज शुरू हो जाता है।
सर्विस लाइन पर लीकेज ठीक करने के लिए गड्ढा खोद दिया गया। गड्ढा आज तक भरा नहीं गया। दोबारा लीकेज होने पर गड्ढे में पानी भर जाता है। उससे सर्विस लेन टूटी गई। सड़क पर पानी भरने की वजह से लोगों को आने जाने में भी परेषानी होती है। घरों में गंगा जल न पहुंचने से लोग पानी को लेकर परेषान है। इसी तरह सेक्टर जीटा-दो में 130 मीटर चैड़ी सड़क के किनारे ग्रेडस स्कूल के पास भी पाइप लाइन में लगातार लीकेज हो रहा है। लीकेज होने के कारण 130 मीटर चैड़ी सड़क टूट गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पीछे सर्विस लेन पर जगह-जगह पर आए दिन पाइप लाइन में लिकेज होती रहती है। प्राधिकरण के अधिकारी लीकेज रोकने को लेकर हार मान चुके हैे।
पाइप डालने बिछाने में की गई गड़बड़ी
गंगा जल आपूर्ति को पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ी होने की बात सामने आ रहा है। जानकारों का कहना है कि पानी लाइन डालते समय नियमों का पालन नहीं किया। पाइन लाइन जमीन में दो मीटर से ज्यादा नीचे डालना चाहिए, साथ ही पाइप के उपर इस तरह कवर करना चाहिए था जिससे वाहन गुजरते समय उस वजन पाइप लाइन पर न पड़े। इसका ध्यान नहीं रखा गया और पाइप लाइन जमीन से कुछ सतह पर डाल दिया गया। जब उधर से वाहन गुजरते है और उसका दबाव पाइप लाइन पर पड़ने के कारण फट जाता है।
मार्च के बाद अन्य सेक्टरों में कैसे पहुंचेगा गंगा जल
जिस समय गंगा जल आपूर्ति का लोकार्पण किया गया था उस समय कहा गया था कि फिलहाल 28 सेक्टरों में गंगा जल की आपूर्ति की जाएगी। मार्च 2023 के बाद सभी सेक्टरों तक गंगा जल पहुंच जाएगा। हालत को देखते हुए नहीं लगता कि जब 28 सेक्टरों के लोगों को अभी तक ठीक तरीके से गंगा जल नहीं मिल पा रहा है। प्राधिकरण मार्च के बाद अन्य सेक्टरों में कैसे गंगा जल की आपूर्ति कर पाएगा।