ओडिशा की बिजेपुर सीट पर चार बजे तक 56.50 प्रतिशत मतदान

ओडिशा के बरगढ़ जिला की बीजेपुर विधानसभा सीट पर शाम चार बजे तक 56.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया;

Update: 2019-10-21 16:53 GMT

भुवनेश्वर।ओडिशा में बारगढ़ जिले की बिजेपुर विधानसभा सीट पर आज हो रहे उपचुनाव में शाम चार बजे तक 56.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने यहां बताया कि मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दोनों हिंजली और बिजेपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी जिसके बाद उन्होंने बिजेपुर सीट छोड़ दी थी।

मतदान सुचारु रूप से हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की 33 और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तीन कंपनियां तैनात की गयी हैं।

इस सीट पर बीजू जनता दल की सुश्री रीतारानी साहू, भारतीय जनता पार्टी की एस गरतिया और कांग्रेस के दिलीप पांडा उम्मीदवार हैं।

Full View

Tags:    

Similar News