चार राज्यों की एक-एक सीटों पर उपचुनाव की तिथियां घोषित
निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ , केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तिथियां रविवार को घोषित कर दी गयीं। ;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-25 18:37 GMT
नई दिल्ली । निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ , केरल, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तिथियां रविवार को घोषित कर दी गयीं।
छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बधरघाट और उत्तर प्रदेश की हमीरपुर में एक साथ 23 सितंबर को मतदान होंगे। उपचुनाव के लिए अधिसूचना 28 अगस्त को जारी की जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि चार सितंबर है, जबकि पांच सितंबर को नामांकनपत्रों की जांच होगी तथा सात सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 27 सितंबर को होगी।
छत्तीसगढ़ में बस्तर के चित्रकोट विधानसभा के उपचुनाव के लिए तिथि की घोषणा बाद में अलग से की जायेगी।