महाराष्ट्र विधान परिषद की 1 सीट पर उपचुनाव टला
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की धुले-नंदूरबार स्थानीय प्रशासन सीट का 30 मार्च को प्रस्तावित उपचुनाव कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण टाल दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-24 21:04 GMT
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की धुले-नंदूरबार स्थानीय प्रशासन सीट का 30 मार्च को प्रस्तावित उपचुनाव कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण टाल दिया है।
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में ईसीआई ने कहा है, "आयोग ने मामले पर विचार करते हुए महाराष्ट्र में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तिथि फिर से निर्धारित करने का निर्णय लिया है।"
30 मार्च को होने वाले उपचुनाव की जरूरत अमरीशभाई रसिकलाल पटेल के इस्तीफे के कारण पड़ी थी।