प्रकाश जावडेकर ने पुणे नगर निगम चुनाव में किया... ... बीएमसी समेत 29 निगमों में मतदान जारी, मोहन भागवत - अक्षय कुमार ने किया मतदान
प्रकाश जावडेकर ने पुणे नगर निगम चुनाव में किया मतदान, नागरिकों से बड़ी संख्या में वोट देने की अपील
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने पुणे नगर निगम चुनाव में मतदान करने के बाद कहा कि आज महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव हो रहे हैं और उन्होंने सुबह की सैर के दौरान अपना वोट डाला। जावडेकर ने इसे हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य बताते हुए लोगों से अपील की कि वे तुरंत आकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार के तहत इसी तरह का विकास कार्य किया जा रहा है।
Update: 2026-01-15 03:56 GMT