राजू सेक्शन 2(ea) का ज़िक्र करते हैं यह दिखाने के... ... उमर खालिद-शरजील इमाम की ज़मानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

राजू सेक्शन 2(ea) का ज़िक्र करते हैं यह दिखाने के लिए कि इकोनॉमिक सिक्योरिटी में रुकावट आई थी।


राजू: एक साज़िश थी, सिर्फ़ भड़काने के लिए ही नहीं बल्कि हिंसा के लिए भी। साज़िश असम को देश से बाहर करने की थी।

जस्टिस कुमार: आपको यह चार्जशीट से कहाँ से मिला?

राजू: मैंने इसे पेन ड्राइव में दिया है। मैं इस पर बाद में बात करूँगा। वैसे भी, चार्जशीट में क्या है, यह अच्छी तरह जानते हुए भी उन्होंने मेरिट पर कोई सबमिशन नहीं किया है। उन्होंने खुद अपनी मर्ज़ी से इसमें नहीं गए हैं।

Update: 2025-11-21 09:44 GMT

Linked news