राजू: प्रोटेक्टेड गवाह का बयान पढ़ते हुए-... ... उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या-क्या दी गईं दलीलें
राजू: प्रोटेक्टेड गवाह का बयान पढ़ते हुए- 13.12.2019 को शाम करीब 07.30 बजे, उमर खालिद, शरजील इमाम, सैफुल इस्लाम और आसिफ तन्हा, जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में आए। मैं वहां मौजूद था। उमर खालिद ने सभी प्रोटेस्टर्स के सामने कहा कि शरजील, सैफुल और आसिफ उसके भाई हैं और उसकी टीम के मेंबर हैं। उसने यह भी कहा कि मैंने शरजील, सैफुल और आसिफ को चक्का जाम और धरने में फर्क समझाया है। उमर ने शरजील से कहा कि वह शाहीन बाग में 24x7 “चक्का जाम” शुरू करे। उसने बाकी बचे सैफुल और आसिफ से भी कहा कि वे जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 पर चक्का जाम शुरू करें। उमर खालिद ने यह भी कहा कि सही समय पर, वे दिल्ली के दूसरे मुस्लिम इलाकों में भी चक्का जाम शुरू करेंगे। उमर खालिद ने प्रोटेस्टर्स से यह भी कहा कि सरकार हिंदू सरकार है और मुसलमानों के खिलाफ है और हमें सरकार को उखाड़ फेंकना है और सही समय पर हम ऐसा करेंगे।