राजू: अपनी स्ट्रैटेजी को बेहतर बनाने के लिए, साजिश... ... उमर खालिद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या-क्या दी गईं दलीलें

राजू: अपनी स्ट्रैटेजी को बेहतर बनाने के लिए, साजिश करने वालों ने आतंकी घटनाओं के अपने मकसद को पूरा करने के लिए दिल्ली प्रोटेस्ट सपोर्ट ग्रुप (DPSG) बनाया। बातचीत और मैसेज भेजने के लिए, एक WhatsApp ग्रुप यानी DPSG भी बनाया गया था।

इस DPSG ग्रुप में जामिया के कुछ तथाकथित स्टूडेंट्स को भी जोड़ा गया था। जामिया के स्टूडेंट्स को एक्टिवेट करने के लिए, DPSG मेंबर उमर खालिद के कहने पर एक और ग्रुप यानी JMI कोऑर्डिनेशन कमेटी और WhatsApp ग्रुप JCC बनाया गया था।

JCC WhatsApp ग्रुप एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके बनाया गया था, जो नकली डॉक्यूमेंट्स पर लिया गया था, जो इस बात का साफ इशारा है कि नंबर का इस्तेमाल किस शक के साथ किया गया और किस छिपे हुए मकसद को पूरा करने की कोशिश की गई थी।

Update: 2025-11-20 09:42 GMT

Linked news