हार रहे हैं बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री-राजीव शुक्ला का दावा
राजीव शुक्ला का दावा-हार रहे हैं बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला का दावा है कि बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत 15 में से 12 मंत्री चुनाव हार रहे हैं। राजीव शुक्ला ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा-
"बिहार में कल प्रथम चरण का चुनाव पूरा हुआ है। हमारी सर्वे रिपोर्ट के हिसाब से👇
⦁ राज्य में इस बार वोटिंग ज्यादा हुई है और जब मतदान ज्यादा होता है, तो वह हमेशा सत्ता परिवर्तन के लिए होता है
⦁ सरकार के 15 में से 12 मंत्री हार रहे हैं, जिनमें 2 उप मुख्यमंत्री भी शामिल हैं
⦁ इस बार हुई ज्यादा वोटिंग से साफ है कि NDA की सरकार जाने वाली है
इसके अलावा, जब गृहमंत्री अमित शाह से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे, तब उन्होंने कहा कि यह विधायक तय करेंगे। फिर यही बात- ललन सिंह ने भी कह दी कि जो अमित शाह जी कह रहे हैं, वह सही है।
इससे साफ हो गया कि BJP के लोग लोग नीतीश कुमार को धोखा दे रहे हैं, जिस तरह से इन्होंने महाराष्ट्र में किया, वही बिहार में करेंगे।"