सुबह के रूझान: बीजेपी+ को बढ़त, शिवसेना यूबीटी+ और... ... बीएमसी चुनाव: शुरुआती रुझानों में भाजपा गठबंधन आगे, पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में

सुबह के रूझान: बीजेपी+ को बढ़त, शिवसेना यूबीटी+ और एनसीपी भी आगे

नगरपालिका चुनावों की शुरुआती गिनती से जो तस्वीर सामने आ रही है, उसमें बीजेपी+ ने अब तक 12 वार्डों में बढ़त बना ली है। वहीं शिवसेना (यूबीटी)+ 6 वार्डों में आगे चल रही है। फिलहाल पोस्टल बैलेट्स की गिनती जारी है और जैसे-जैसे मतपेटियाँ खुल रही हैं, स्थिति में बदलाव की संभावना बनी हुई है। अणुशक्तिनगर से मिल रही जानकारी के अनुसार, यहाँ एनसीपी ने बढ़त हासिल की है।

Update: 2026-01-16 04:56 GMT

Linked news