नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है;
तखतपुर पुलिस टीम को एसपी ने किया पुरस्कृत
बिलासपुर। नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली सोने के बिस्किट, चमकीली धातु एवं नकद एक लाख 10 हजार बरामद हुआ है वहीं तखतपुर पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए एसपी द्वारा पांच हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
जानकारी हो कि प्रार्थी मोहम्मद नौशाद पिता मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि तखतपुर के ग्राम विचारपुर निवासी छोटेलाल कोशले स्वयं की परेशानियों को देखते हुए घर का पैतृक सोना सस्ते दामों में बेचना चाहता था।
प्रार्थी अपने सहयोग संतोष ओर जितेंद्र के साथ लालच में आकर छोटेलाल का सोना खरीदने का 10 लाख रूपये में सौदा पक्का किया। जिसमें 12 मार्च की शाम को छोटेलाल द्वारा खम्हरिया रोड में मिलने की बात कही जिसके बाद खरीदारों ने छोटेलाल से मिलकर नकद सात लाख 50 हजार देकर दो सोने के बिस्किट लेकर बिलासपुर लौटा जहां प्रार्थी ने परिचित के सोनार से बिस्किट की जांच कराई तो पाया कि दोनों बिस्किट नकली है।
13 मार्च को प्रार्थी अपने साथियों के साथ छोटेलाल के घर पहुंचा और सारी बात बताते हुए कहा कि उसे धोखा दिया गया है जिस पर छोटेलाल ने प्रार्थी को 3 लाख 80 हजार रूपये वापिस किया तथा बाकी रकम देने से इंकार कर दिया। जिस पर प्रार्थी ने तखतपुर थाने पहुंच कर छोटेलाल के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी किरण राजपूत उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर दबिश दी और आरोपी के कब्जे से नकद 1 लाख 10 हजार जब्त किए गए। आरोपी ने सोना बेचकर ठगी करने का जुर्म कबूल करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस को बताया।
ग्राम लालसेकमा से पोसागिलाज उर्फ संतोष पिता मनीराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पोसागिलाज ने बताया कि जिला कोरबा के ग्राम पसान निवासी पन्नालाल पिता राजकिशोर नामक व्यक्ति से नकली सोने के बिस्कट्स कमीशन में लेकर खपाने का काम करता है, जिसके बाद पुलिस पसान पहुंची और आरोपी के घर में दबिश दी तो आरोपी घर से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस को सोना गलाने का पात्र एवं सोने चांदी जैसी दिखने वाली धातु मिली।
फरार आरोपी पन्नालाल की तलाश किया जा रहा है। पुलिस की इस सफलता के लिए पूरी टीम को पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने 5 हजार रूपये के पुरस्कार देने की घोषणा की है।