सीलिंग के विरोध में व्यापारियों, भाजपा, आप समर्थकों का बंद 

राजधानी में सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों के दिल्ली व्यापार बंद पर भाजपा, आप समर्थक व्यापारी बंद में साथ दिखे;

Update: 2018-01-24 00:18 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों के दिल्ली व्यापार बंद पर भाजपा, आप समर्थक व्यापारी बंद में साथ दिखे। हालांकि दिल्ली में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, दक्षिणी दिल्ली में सप्ताहिक अवकाश सहित कई इलाकों में बंद का असर दिखाई दिया। 

दिल्ली नगर निगम कानून 1957 को ताक पर रख कर दिल्ली भर में हो रही लगातार सीलिंग के विरोध में कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने दावा किया कि आज दिल्ली के सभी थोक एवं रिटेल बाज़ार पूरी तौर पर बंद रहे और कारोबार नहीं हुआ। अनुमानत: बंद से लगभग 1500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ जिसके चलते सरकार को लगभग 125 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ तथा लगभग 20 लाख लोगों के कार्य घंटे व्यर्थ हुए। 

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्र सरकार द्वारा सीलिंग के मामले पर तुरंत सीधा हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम कानून के संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत बेहद ही मनमाने तरीके से सर्वोच्च न्यायलय के आदेश की आड़ में दिल्ली में सीलिंग हो रही है। कोई भी कार्रवाई करने से पहले निगम आयुक्त को म्युनिसिपल मजिस्ट्रेट के समक्ष एक समयबद्ध सीमा में एक शिकायत दजऱ् करना अनिवार्य है और उसके बाद कारण बताओ नोटिस, व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का अधिकार एवं अपील ट्रिब्यूनल तथा दिल्ली के प्रशासक यानी उपराज्यपाल के पास अपील देने का अधिकार निगम कानून देता है और उसी के बाद कोई कार्यवाई हो सकती है लेकिन लोगों को उनके इन अधिकारों से वंचित रखा गया है। व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सीलिंग से बचाने के लिए तुरंत एक अध्यादेश लाया जाए। 

दिल्ली व्यापार बंद के दौरान मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में चांदनी चौक, खारी बावली, कश्मीरी गेट,सदर बाजार, चावड़ी बाजार, नई सड़क, दरिया गंज, कनाट प्लेस, करोल बाग, राजौरी गार्डन, हौज खास, गांधी नगर, दिलशाद गार्डन सहित प्रमुख बाजार पूरे तौर पर बंद रहे। व्यपार मंडल राणा प्रताप बाग के व्यापारियों ने सीलिंग का विरोध मार्च मंडल के चेयरमैन सरदार बलदेव सिहं व अध्यक्ष अरुण नागपाल के नेतृत्व मे निकाला जा रहा है पूरी कालोनी की सभी दुकानो ने बन्द के सर्मथन मे अपनी दुकानों के शटर बन्द रखे है। सदर बाजार में गले में ताले लटकाये सदर बाजार के व्यापारी खासे नाराज हैं। इस अवसर पर व्यापारी, परमजीत सिंह पम्मा, राकेश कुमार में प्रदर्शन में शामिल हुए। 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय दिल्ली बंद को सफल बनाने के लिए दिल्ली के व्यापारियों का शुक्रिया जताते हुए कहा किसभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए। रोहतास नगर विधानसभा में सीलिंग के विरोध में दिल्ली बंदपर आम आदमी पार्टी का हुआ जोरदार प्रदर्शन। मंडोली रोडथोक बाजार में सरिता सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला।

चैम्बर ऑफट्रेड एंड इंडस्ट्री य सीटीआई द्ध द्वारा बुलाये गये इस दिल्ली बंद के दौरान दिल्ली की 9 लाख दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं व दो लाख फैक्ट्रियां और 10 हजार बजट होटल भी बंद रहे। सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल और महासचिव रमेश आहूजा ने बताया कि दिल्ली बंद के दौरान सभी प्रमुख बाजार, 30 औद्योगिक क्षेत्र व अलग अलग प्रतिष्ठान बंद रहे। 

Full View

Tags:    

Similar News