व्यवसायी की गला रेतकर हत्या

बिहार के मुंगेर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के सादीपुर मुहल्ले में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गला रेतकर हत्या कर दी है।;

Update: 2019-10-08 12:00 GMT

मुंगेर । बिहार के मुंगेर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के सादीपुर मुहल्ले में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गला रेतकर हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि व्यवसायी गौरव कुमार साह (38) अपनी पत्नी और बच्चों को देवी माता का दर्शन कराकर घर लौटा था। इसके बाद वह अपनी मां को दोस्तों के साथ मां दुर्गा का दर्शन करने कार से जाने की बात कहकर घर से कल लगभग बारह बजे रात में निकल गया। देर रात जब उसका मोबाइल फोन स्विच-आफ बताने लगा तो घर के लोग बाहर निकल कर उसे ढूंढने लगे। इस दौरान घर के बगल में ही गराज में उसका गर्दन कटा शव बरामद हुआ।

सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर शराब की बोतल और खाने-पीने की चीजें बरामद हुई है। पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने पहले शराब पिलाकर उसे लाचार कर दिया और फिर तेज धार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।

वहीं, परिजनों ने आशंका प्रकट की है कि गौरव की हत्या उसके दोस्तों ने ही की होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News