सारण में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

Update: 2020-07-16 13:48 GMT

छपरा । बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि खैरा गांव निवासी शोभनाथ चौरसिया (55) बुधवार की रात खैरा बाजार स्थित अपनी जेनरल स्टोर की दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी खैरा-भट्टी मोड़ के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि परिजन घायल व्यवसायी को छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए व्यवसायी को पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान आज सुबह व्यवसायी की मौत हो गयी। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News