व्यवसायी को गोली मारकर 5 लाख की लूट
बिहार के सुपौल जिले में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में आज शाम अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट लिए
By : एजेंसी
Update: 2019-12-04 01:56 GMT
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में आज शाम अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुपौल के व्यवसायी सुरेन्द्र चौधरी पिकअप वैन से त्रिवेणीगंज में माल बेचकर और बकाए की रकम कलेक्शन कर त्रिवेणीगंज के ही मंगल बाजार होते हुए सुपौल लौट रहे थे। इस बीच पूर्व से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने सुरेन्द्र चौधरी को गोली मारकर घायल कर दिया और रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायल व्यवसायी को अविलंब त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।