सुपौल में सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की मौत, एक घायल

बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया;

Update: 2021-04-16 22:50 GMT

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि व्यवसायी सीताराम चौधरी (60) साईकिल से थुमहा बाजार आ रहा था तभी थुमहा बाजार के समीप थुमहा नहर पुल पर मोटरसाईकिल और साईकिल के बीच टक्कर हो गयी। दुर्घटना में घायल व्यवसायी और मोटरसाइकिल सवार को सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि सीताराम चौधरी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिलिगुड़ी रेफर कर दिया गया। सीताराम चौधरी को जब इलाज के लिये सिलिगुड़ी ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News