शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 280 अंक उछला
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मजबूत आंकड़ों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही;
By : एजेंसी
Update: 2025-09-02 05:12 GMT
जीएसटी की अहम बैठक से पहले सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले
मुंबई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मजबूत आंकड़ों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155.60 अंक की तेजी के साथ 80,520.09 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 280.77 अंक (0.35 प्रतिशत) चढ़कर 80,645.26 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 27.95 अंक चढ़कर 24,653 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 85.35 अंक की बढ़त में 24,710.40 अंक पर रहा।
रियलिटी, एफएमसीजी, तेल एवं गैस, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और बैंकिंग शेयरों में लिवाली ज्यादा रही।