शुरू होने के साथ बंद हो गई सेक्टर 82 से दादरी तक बस सेवा
नोएडा से दादरी तक हर दिन हजारों लोग सफर करते है, इसे देखते हुए नोएडा सेक्टर-82 बस टर्मिनल से दादरी तक बस सेवा शुरू की गई थी;
ग्रेटर नोएडा। नोएडा से दादरी तक हर दिन हजारों लोग सफर करते है, इसे देखते हुए नोएडा सेक्टर-82 बस टर्मिनल से दादरी तक बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही यह बस सेवा बंद हो गई।
इससे दादरी को लोगों को काफी परेषानी उठानी पड़ रही है।
आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डाक्टर आनंद आर्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बस सेवा को फिर से शुरू करने की मांग रखी है।
उन्होंने कहा कि एक नवंबर 2022 को नोएडा आगमन पर आपके द्वारा सेक्टर-82 बस टर्मिनल के लोकार्पण के समय नोएडा से दादरी के लिए आपने हरी झंडी दिखा कर बस सेवा प्रारंभ की, लेकिन उदघाटन के अगले ही दिन यह सेवा विभागीय लापरवाही से बंद हो गई है, जबकि 82 बस टर्मिनल से दादरी और बुलंदशहर के लिए 2-2 बसें निश्चित हैं।
जनहित में इन दो बसों को शीघ्र पुनः संचालित किया जाए ताकि नोएडा-दादरी रूट पर आम यात्रियों के अलावा दैनिक यात्रियों को सीधी बस सेवा उपलब्ध हो सके ।