आंध्र से कर्नाटक के लिए बस सेवा 17 जून से
आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) 17 जून से कर्नाटक के लिए पुन: बस सेवा शरू करेगा।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-15 15:35 GMT
बेंगलुरु। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) 17 जून से कर्नाटक के लिए पुन: बस सेवा शरू करेगा।
सूत्रों के अनुसार चार चरणों में 500 बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा और सोमवार से इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम शुरू हो गया है। प्रत्येक बस में कर्नाटक से आने वाले पांच प्रतिशत यात्रियों के स्वाब नमूनों को एकत्र कर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
एपीएसआरटीसी अधिकारियों ने के मुताबिक बसें गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए शुरू की जाएंगी।