सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस देवरिया में पलटी, 3 की मौत, 15 से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के देवरिया क्षेत्र में रविवार रात बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम तीन लोगों की मृत्यु हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-17 23:10 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया क्षेत्र में रविवार रात बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम तीन लोगों की मृत्यु हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक निजी बस सीतामढ़ी बिहार से राजस्थान के जयपुर जा
रही थी। देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के निकट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लागों की मृत्यु होने की सूचना है। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद देवरिया के अलावा पडोसी कुशीनगर जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।