नेपाल से दिल्ली जा रही बस ट्रक से टकराई
नेपाल से दिल्ली जा रही एक बस आज तड़के राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 25 लोग घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 13:00 GMT
लखनऊ । नेपाल से दिल्ली जा रही एक बस आज तड़के राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 25 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने यहां कहा कि बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिसकी वजह से बस ट्रक से टकरा गई। राहत की बात ये रही कि दुघर्टना में कोई जनहानि नहीं हुई।
घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां छह माह की एक बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।