बहराइच में बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत,42 घायल
उत्तर प्रदेश में बहराइच के रामगांव क्षेत्र में तेज रफ्तार बस के पलटने से एक बाराती की मृत्यु हो गई जबकि 42 घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-13 10:32 GMT
बहराइच।उत्तर प्रदेश में बहराइच के रामगांव क्षेत्र में तेज रफ्तार बस के पलटने से एक बाराती की मृत्यु हो गई जबकि 42 घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रो ने आज यहां बताया कि कल देर रात कोरिनपुरवा गांव से कुसौर गांव बारातियों को लेकर जा रही बस नानपारा-बहराइच मार्ग पर गंभीरवा बाजार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस पर सवार इटकौरी गांव निवासी प्यारे के पुत्र वकील (30) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 42 बराती घायल हो गये ।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा सका। घायलों में छह की हालत नाजुक है।