बस के गहरी खाई में गिरने से 3 यात्रियों की मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में आज एक यात्री बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक घायल हो गये;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-22 11:59 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में आज एक यात्री बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डिंडोरी से भोपाल जा रही बस तडके राष्ट्रीय राजमार्ग बारह पर पिपलवाली के पास अनियंत्रित होकर सौ फिट गहरी खाई में गिर गयी जिससे बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी तथा दो दर्जन से अधिक घायल हो गये। घालयों को सुल्तानपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां से आठ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भोपाल रैफर किया गया है। मृतक डिंडाेरी जिले के बताए जा रहे हैं।