हिमाचल में बस फिसलकर पहाड़ी से नीचे गिरी, 7 की मौत 

हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस के फिसलकर पहाड़ी से नीचे गिरने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए;

Update: 2018-06-01 11:53 GMT

शिमला। हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस के फिसलकर पहाड़ी से नीचे गिरने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। अधिकतर घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना शिमला से 42 किलोमीटर दूर ठियोग-हटकोटी मार्ग पर उस समय हुई, जब बस शिमला से टिक्कर जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बस जब एक ढलान पर से उतर रही थी तब चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया था।

प्रशासन के पहुंचने से पहले ही क्षेत्र के लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। प्रशासन को पीड़ितों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

Full View

Tags:    

Similar News