जम्मू-कश्मीर: चेनाब नदी में गिरी बस , आठ लोगों की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आज बस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-14 12:22 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आज बस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता हैं। पुलिस ने कहा कि मिनी बस से चालक का नियंत्रण हट गया, जिससे वह पलटते हुए चेनाब नदी में जा गिरी।
पुलिस के अनुसार,"अब तक आठ शव बरामद कर लिए गए हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए राहत अभियान चलाया जा रहा है।"
उन्होंने कहा,"रिपोर्टों से पता चला है कि बस में 25 लोग सवार थे।"