बुर्किना फासो: होटल और रेस्तरां पर हमला 17 की मौत

 बुर्किना फासो की राजधानी अौगादौगु में कल रात बंदूकधारियों ने एक होटल और एक रेस्तरां पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए;

Update: 2017-08-14 10:43 GMT

औगादौगु।  बुर्किना फासो की राजधानी अौगादौगु में कल रात बंदूकधारियों ने एक होटल और एक रेस्तरां पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए।

सूचना मंत्री रेमी डेनडजीनो ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बंदूकधारियों ने ‘होटल ब्राविया’ और ‘अजीज इस्तांबुल रेस्तरां’ पर हमला कर दिया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गयी एवं आठ अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया है।

चश्मदीदों ने बताया कि तीन बंदूकधारियों ने व्यस्त क्वामे क्रुमाह एवेन्यू पर स्थित इन रेस्तरां में रात नौ बजे के कुछ ही देर बाद हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने होटल और रेस्तरां के बाहर बैठे लोगाें पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और चारो ओर लाशें एवं खून नजर आने लगा। शहर के एक अस्पताल ने बताया कि मृतकों में तुर्की का एक नागरिक भी शामिल है।

सेना ने शहर के केंद्र की घेराबंदी कर दी है अौर अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को हमले वाले क्षेत्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है। संदेह जताया जा रहा है कि यह हमला आतंकवादी संगठन अल कायदा से संबद्ध संगठन ने किया है। गौरतलब है कि जनवरी 2016 में इसी बाजार में स्प्लेंडिड होटल और कैपुचिनो रेस्तरां पर हुए आतंकवादी हमले में 30 लोगों की मौत हो गयी थी। इस दौरान 170 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था।
 

Tags:    

Similar News