बुंदेलखंड : ट्रक से टकराकर लोडर पलटा, 2 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार आधी रात एक ट्रक से टकराकर लोडर पलट गया;
बांदा (उप्र)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार आधी रात एक ट्रक से टकराकर लोडर पलट गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने रविवार को बताया, शनिवार आधी रात एक लोडर महोबा जिले के खन्ना से यहां के बबेरू कस्बे जा रहा था, तभी मटौंध क्षेत्र के खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास बगल से निकले एक ट्रक से टकराकर सड़क किनारे खाईं में पलट गया, जिससे थरथुआ गांव निवासी लोडर में सवार राममिलन (34) की मौके पर ही मौत हो गई है और हादसे में घायल उसके साथी मुन्ना (31) की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।
उन्होंने बताया कि लोडर चालक और खलासी बच गए गए हैं। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।