बुंदेलखंड : तालाब में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत

 उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कस्बे में रविवार को नहाते समय तालाब में डूबकर मासूम भाई और बहन की मौत हो गई;

Update: 2020-05-11 02:55 GMT

बांदा (उप्र)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कस्बे में रविवार को नहाते समय तालाब में डूबकर मासूम भाई और बहन की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव की महिला रेखा देवी पिछले हफ्ते बबेरू कस्बे के नेता नगर मुहल्ले स्थित अपनी बेटी खुशबू (6) और बेटे दीपक (5) को लेकर अपने मायके गई थी। रविवार दोपहर बाद वह घर के काम में व्यस्त हो गयी, इसी बीच दोनों भाई और बहन घसिया तालाब में नहाने चले गए, जहां गहरे पानी में दोनों डूब गए।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पड़ोसी दोनों के शव पानी तैरते देख बाहर निकाला और चिकित्सक के पास ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है।

एएसपी ने बताया कि मासूमों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News