बुंदेलखंड : होम क्वारंटाइन प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाई

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवां गांव में महाराष्ट्र से लौटे एक होम क्वारेंटीन प्रवासी मजदूर ने शुक्रवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली;

Update: 2020-05-23 13:39 GMT

बांदा (उप्र) । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवां गांव में महाराष्ट्र से लौटे एक होम क्वारेंटीन प्रवासी मजदूर ने शुक्रवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया, "दो दिन पूर्व महाराष्ट्र से साइकिल से अपने मुसीवां गांव लौटे प्रवासी मजदूर सुनील (19) ने शुक्रवार तड़के अधूरे मकान में लगी लोहे की सरिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।"

उन्होंने बताया, "लॉकडाउन की वजह से साइकिल चलाकर सात दिन में गांव पहुंचा था और वह होम क्वारेंटीन की अवधि पूरा कर रहा था। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को दे दिया गया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।"

वहीं, मृत युवक के परिजनों ने बताया, "उसका पिता अब भी गुजरात में फंसा है। सुनील जब घर आया है, उसके जेब में एक रुपये भी नहीं था। लॉकडाउन के बाद वह बेरोजगार हो गया था।"

Full View

Tags:    

Similar News