बुंदेलखंड : चित्रकूट में 1 और प्रवासी कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 20 हुई
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शुक्रवार को एक और प्रवासी मजदूर कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। अब यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20 हो गई है;
चित्रकूट (उप्र)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शुक्रवार को एक और प्रवासी मजदूर कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। अब यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20 हो गई है। इनमें से आठ ठीक हो चुके हैं, 11 अभी सक्रिय हैं और एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को प्रयागराज से कोविड-19 (कोरोनावायरस) की आयी सैंपल जांच रिपोर्ट में बरगढ़ क्षेत्र के जमीरा गांव का प्रवासी एक मजदूर संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने बताया कि अब यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20 हो गई है, जिनमें से आठ ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, 11 अभी सक्रिय हैं और एक संक्रमित मरीज की रविवार को मौत हो गई थी।
सीएमओ ने बताया कि जमीरा गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। मरीज को इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।