सर्राफा बाजार : सोना 45 रुपये फिसला, चाँदी 20 रुपये कमजोर
विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 45 रुपये टूटकर 40,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया;
नयी दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 45 रुपये टूटकर 40,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 20 रुपये की गिरावट में 47,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती तेजी के बाद आज सोने में गिरावट रही। सोना हाजिर 2.25 डॉलर की गिरावट के साथ 1,512.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इससे पहले एक समय यह 1,516.90 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक मजबूत हुआ था जो 26 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 2.10 डॉलर लुढ़ककर 1,516 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के कारण आरंभ में सोने में तेजी रही, लेकिन वर्ष की समाप्ति पर कारोबार सुस्त रहने से यह उस स्तर पर टिक नहीं सका।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर चमककर 17.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 45 रुपये टूटकर 40,350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 40,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये फिसलकर 30,400 रुपये के भाव बिकी।
चाँदी हाजिर 20 रुपये उतरकर 47,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी वायदा 141 रुपये की गिरावट के साथ 46,825 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर आ गये।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 40,350 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......40,180 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....47,780 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....46,825 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ......... 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........ 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम............ 30,400 रुपये