गुजरात में जमीन विवाद में चली गोलियां
गुजरात में गांधीनगर जिले के कलोल क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते आपसी झगड़े में गोलियां चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-22 12:52 GMT
गांधीनगर। गुजरात में गांधीनगर जिले के कलोल क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते आपसी झगड़े में गोलियां चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आज कि पलियड निवासी शिवाभाई पटेल के पुत्र संजयभाई (32) ने मामला दर्ज कराया है कि जयंतिभाई पटेल और उनके पुत्र संजयभाई ने बुधवार को जमीन विवाद में पलियड गांव के एक खेत में उनके साथ झगडा किया और दो राउंड फायरिंग करके फरार हो गए। गनीमत रही कि गोली उनको नहीं लगी, लेकिन इस दौरान हुए पथराव से वह चोटिल हो गए।
गोलियां चलाने के आरोप में जयंतिभाई और उनके पुत्र को बुधवार देर रात पलियड गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।