एनएचएआई का चला बुलडोजर, अम्बेडकर पार्क किया ध्वस्त 

सोमवार सुबह विजयनगर थाना क्षेत्र के बाईपास एन एच 24 के पास भीमनगर इलाके में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है;

Update: 2018-03-27 15:38 GMT

गाजियाबाद। सोमवार सुबह विजयनगर थाना क्षेत्र के बाईपास एन एच 24 के पास भीमनगर इलाके में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें एनएच ए आई का सड़क चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट चल रहा है जिसमें सड़क किनारे एक अम्बेडकर पार्क भी था और बायपास पुलिस चौकी प्रोजेक्ट के बीच आने के कारण इन दोनों को बुलडोजर दे तोड़ दिया गया है।

इस अभियान के अंतर्गत पुलिस चौकी के आसपास  के इलाके को बुलडोजर से तोड़कर हटाया गया है। इस दौरान बाबा साहब पार्क पर बुलडोजर चलाया गया। इसमें पुलिस चौकी भी निशाने पर आ गई। बताया जा रहा है कि अब यह पुलिस चौकी कमला सिनेमा के आसपास बनाई जाएगी। वहीं पार्क में लगी बाबा साहब की मूर्ति को आईपीएम कॉलेज के नजदीक प्रतिष्ठित किया जा जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News