कस्टोडियन भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
कनारसी गांव में अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही, 5 बड़े स्ट्रक्चर्स को भी दिया गया नोटिस;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-07 04:40 GMT
ग्रेटर नोएडा। जिला अधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर कनारसी गाँव की कस्टोडियन भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग पर मंगलवार को तहसील सदर ने कार्यवाही की है। उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान 0.7160 हेक्टेयर पर अवैध प्लोटिंग को बुलडोजर से ढहा दिया गया।
साथ ही पाँच बड़े स्ट्रक्चर को पर्याप्त नोटिस देते हुए आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी सदर ने दी है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी अवैध निर्माण को लेकर निरंतर स्तर पर कार्यवाही जारी रहेगी।