Budget2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं देश का आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं;
By : देशबन्धु
Update: 2021-02-01 11:14 GMT
नयी दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं। केंद्र सरकार की मोदी सरकार का ये नौंवा बजट है और वहीं निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के तौर पर ये तीसरा बजट है।
आपको बता दें कि आम बजट पेश करने से पहले इसे कैबिनेट की मंजूरी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गयी जिसमें वित्त वर्ष 2021-22 का अनुमोदन किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट मंत्रिमंडल के समक्ष रखा।
इससे पहले सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट की एक डिजीटल प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी और राष्ट्रपति से आम बजट पेश करने की मंजूरी ली।