यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, सरकार को घेरेगा विपक्ष

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज यानी सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा;

Update: 2022-05-23 03:35 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज यानी सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है और समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई में पहले से अधिक मजबूत हुआ विपक्ष कानून-व्यवस्था और बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

वहीं, सत्र से एक दिन पहले यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव ब्रज भूषण दुबे ने बताया कि सोमवार को विधानसभा और विधान परिषद के समवेत सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ राज्य विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत होगी।

उन्होंने बताया कि यह राज्य की 18वीं वधानसभा का पहला सत्र होगा। इस सत्र में वार्षिक बजट 2022-2023 आगामी 26 मई को सदन के पटल पर रखे जाने की संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News