जम्मू - कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र लाभदायक होगा

 जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आशा था कि बजट सत्र लाभदायी होगा;

Update: 2018-01-02 14:13 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आशा था कि बजट सत्र लाभदायी होगा जबकि राज्य विधानसभा में विपक्ष द्वारा राज्यपाल एन.एन. वोहरा के एक संयुक्त सत्र को संबोधन में विपक्ष ने बाधित किया।

महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, "मेरा ढृढ़ता से मानना है कि संवाद संसदीय लोकतंत्र एक मजबूत और जीवंत सार है। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा शीतकालीन सत्र के लाभदायी होने की ओर अग्रसर है।"

I firmly believe that dialogue is the core of a strong & vibrant parliamentary democracy. Looking forward to a fructuous winter session of the J&K assembly.

— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) January 2, 2018


 

वोहरा द्वारा शांति बनाए रखने की बार बार अपील के बावजूद विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने राज्यपाल के संबोधन को बाधित करने के लिए हंगामा किया। 

विपक्षी विधायकों ने सत्र से वॉकआउट करने के बाद विधायिका के बाहर प्रदर्शन किया। 
 

Tags:    

Similar News