बजट 2019: असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 3,000 प्रतिमाह पेंशन 

केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज 'प्रधानमंत्री योगदान श्रम योगी मानधन' योजना की घोषणा की;

Update: 2019-02-01 12:34 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज 'प्रधानमंत्री योगदान श्रम योगी मानधन' योजना की घोषणा की, जिसके तहत असंगठिक क्षेत्र के मजदूरों को 3,000 रुपये प्रतिमाह की निश्चित पेंशन दी जाएगी। 

लोकसभा में साल 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते समय गोयल ने कहा कि इस योजना से 10 करोड़ कामगारों को लाभ होगा और यह अगले पांच सालों में असंगठित क्षेत्र के लिए विश्व की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन सकती है। 

इस योजना के तहत, श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। श्रमिकों को योजना के लिए प्रति माह 100 रुपये का योगदान देना होगा।

Full View

Tags:    

Similar News