बसपा का जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन खत्म

बहुजन समाज पार्टी (बसपा)की अध्यक्ष मायावती ने हरियाणा में श्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन खत्म होने की घोषणा की है;

Update: 2019-09-07 00:18 GMT

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा)की अध्यक्ष मायावती ने हरियाणा में श्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन खत्म होने की घोषणा की है।

सुश्री मायावती ने आज देर शाम एक ट्वीट में कहा,“ बीएसपी एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसके हिसाब से हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में श्री दुष्यन्त चैटाला की पार्टी से जो समझौता किया था, वह सीटों की संख्या एवं उसके आपसी बंटवारे के मामले में उनके अनुचित रवैये के कारण इसे बीएसपी हरियाणा यूनिट के सुझाव पर आज समाप्त कर दिया गया।”

उन्होंने कहा,“ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान ने यह फैसला किया है कि हरियाणा में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा चुनाव में अब बीएसपी अकेले ही अपनी पूरी तैयारी के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।”

लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा ने जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था। दोनों दलों ने हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ा था।

इस बीच श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा,“ जननायक जनता पार्टी स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के आदर्शों और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की सर्वहित की नीतियों पर आगे बढ़ रही है। 11 अगस्त को बसपा से गठबंधन के बाद से हमारी कोशिश किसान-कमेरों को मजबूत कर पूंजीवादी ताकतों को सत्ता से बाहर करने की रही।”

उन्होंने कहा ,“जेजेपी ने बसपा, उनके नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ताकत देने में यकीन किया और उन्हें 40 सीटें का प्रस्ताव तक दिया। हमारी इच्छा बहुजन समाज को राजनीतिक ताकत देने की रही और हम इसे आगे भी हमेशा जारी रखेंगे।”

श्री चौटाला ने कहा,“ जेजेपी शुरू से ही प्रदेश की सभी सीटों पर अपने संगठन को मजबूत कर रही है और अपने कर्मठ, निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसान-कमेरों की सरकार बनाएगी।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,“ना झुकेंगे - ना रूकेंगे । अपने दम पर लड़ेंगे। जेजेपी जिन्दाबाद।”

Full View

Tags:    

Similar News