बसपा के 5 और सपा के 3 नेता कांग्रेस में शामिल
मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज रीवा से आए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पांच तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-10 01:17 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज रीवा से आए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पांच तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो गये।
कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इन नेताओं को पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की उपस्थित में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करायी गयी। कांग्रेस में शामिल होने वालाें में बहुजन समाज पार्टी के दरबारी लाल, नरेन्द्र सिंह, हनुमान प्रसाद गुप्ता, संदीप नामदेव और अभय पटवा तथा समाजवादी पार्टी के कुंजबिहारी शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह और रामनरेश यादव शामिल हैं।