कर्नाटक में बसपा और जद एस ने मिलकर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया

कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता दल - सेक्यूलर ने मिलकर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है।;

Update: 2018-02-08 15:28 GMT

नयी दिल्ली। कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता दल - सेक्यूलर ने मिलकर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है।

बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और जद एस के महासचिव दानिश अली ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। दोनों पार्टियों ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री के पद का उम्मीदवार बनाया है।

विज्ञप्ति के अनुसार दोनों दलों ने राज्य में मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और बसपा 20 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित करेगी। कुल विधानसभा की कुल 224 सीट हैं। 

दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता 17 फरवरी को बेंगलुरू में आयोजित एक जनसभा में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा और बसपा प्रमुख मायावती सहित दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे।

Tags:    

Similar News