मंडला में बीएसएनएल रिटेलर्स दुकान खोलने की सशर्त अनुमति जारी
मध्यप्रदेश के मंडला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने बीएसएनएल फ्रेंचाईजी, बीएसएनएल रिटेलर्स दुकान (प्रीपेड रिचार्ज) खोलने की सशर्त अनुमति जारी कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-25 17:11 GMT
मंडला ।मध्यप्रदेश के मंडला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने बीएसएनएल फ्रेंचाईजी, बीएसएनएल रिटेलर्स दुकान (प्रीपेड रिचार्ज) खोलने की सशर्त अनुमति जारी कर दी है।
आज यहाँ जारी आदेश में कलेक्टर ने इस कार्य में लगे अमले को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतने एवं उपाय करने की समझाईस दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा तथा इसके साथ ही चेहरे को मॉस्क, गमछा आदि से ढंके रखना होगा। लोगों को समय-समय पर सेनिटाईजर का उपयोग भी करना भी अनिवार्य होगा। निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।