बीएसएनएल ने लांच किए तीन नए प्लान

निजी क्षेत्र की टेलीकाॅम कंपनियों में डाटा और फ्री वाइस कालिंग को लेकर बढती प्रतिस्पर्धा के बीच आज बीएसएनएल ने किफायती दर पर तीन नये प्लान लाॅच कर अपने उपभोक्ताओं को नयी सौगात दी;

Update: 2017-09-16 18:16 GMT

भोपाल। निजी क्षेत्र की टेलीकाॅम कंपनियों में डाटा और फ्री वाइस कालिंग को लेकर बढती प्रतिस्पर्धा के बीच आज भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने किफायती दर पर तीन नये प्लान लाॅच कर अपने उपभोक्ताओं को नयी सौगात दी।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश शुक्ला ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ग्राहकों को खुश करने के लिए बीएसएनएल तीन नये प्लान किफायती दर पर बाजार में लाया है।

उनका दावा है कि निजी क्षेत्र की अन्य कंपनियों की तुलना में बीएसएनएल द्वारा लाए गए प्लान सस्ते हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल द्वारा 429 रुपए में 90 की वैधता के साथ लाए गए प्लान में एक जीबी डाटा प्रतिदिन और किसी भी नेटवर्क में असीमित कॉल करने की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह बीएसएनएल ने नये ग्राहकों के लिए 298 रुपए का नया प्लान लाॅच किया।

इसकी वैधता 180 दिन की होगी, लेकिन पहले 56 दिन तक इसमें एक जीवी डाटा प्रतिदिन और किसी भी नेटवर्क में असीमित बात करने की सुविधा मिलेगी। इसके बात यह प्लान प्रति सेकंड प्रतिकाल में बदल जाएगा।

इसी प्रकार 152 रुपए का नया प्लान लाया गया है जिसमें बीएसएनएल से बीएसएनल मुफ्त बातें, अन्य नेटवर्क के लिए दो सौ मिनट तथा दो जीवी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी।

श्री शुक्ल ने बताया कि बीएसएनएल का हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए बेहतर से बेहतर सेवा देने का प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने नेटवर्क के क्षेत्र में काफी सुधार किए हैं और आने वाले दिनों में इसमें और सुधार किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नवंबर माह का बीएसएनएल एक एेसा उपकरण ला रहा है, जिससे नेटवर्किंग के क्षेत्र में काफी सुधार होगा और ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

Tags:    

Similar News